जोधपुर रेलवे स्टेशन पर नए एस्केलेटर बनाने का काम शुरू
जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल सिटी स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही दो और एस्केलेटर की सुविधा मिल जाएगी। इससे बीमार ,दिव्यांजन और वृद्ध रेलयात्रियों को सीढियां चढ़ने से राहत मिलेगी।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि सिटी स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा चुका है। रेल प्रशासन ने वृद्ध, दिव्यांग व बीमार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व चार पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने का निर्णय लिया था तथा इनका निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर बनाने का काम जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस पर तीन करोड़ 29 लाख 34 हजार रुपये की लागत आएगी। इनके बन जाने से यात्रियों को प्लेटफार्म दो व तीन तथा चार व पांच नंबर पर ऊपरी पैदल पुल तक आवागमन में सुविधा उपलब्ध होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews