• सेंटर के लिए 63 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और आएंगे
  • शेखावत द्वारा तैयार कराए जा रहे सेंटर का एम्स की टीम ने किया दौरा

जोधपुर, सरस डेयरी के समीप राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में 120 बेड के कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का कार्य अंतिम चरणों में है। एम्स के सहयोग से यह आइसोलेशन सेंटर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा तैयार कवाया जा रहा है। आइसोलेशन सेंटर को एम्स द्वारा ही संचालित किया जाएगा।

Work of 120 bed isolation center in final stages

केंद्रीय मंत्री शेखावत का यह भी प्रयास है कि सेंटर में हर बेड तक ऑक्सीजन पहुंचे। इसके लिए विशेष रूप से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई जा रही है। पचास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बाद सेंटर के लिए 63 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और विदेश से मंगवाए गए हैं, जो जल्द जोधपुर पहुंचने वाले हैं।

Work of 120 bed isolation center in final stages

केंद्रीय मंत्री शेखावत गुरुवार सुबह आइसोलेशन सेंटर पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पहुंचे। एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम भी सेंटर पर व्यवस्था को अंतिम रूप देने पहुंची। शेखावत ने टीम के साथ सेंटर पर चल रही व्यवस्थाओं को देखा। जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ के निर्देशन में नगर निगम टीम भी सेंटर पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है।

एम्स में प्रेजेंटेशन

शेखावत एम्स भी गए जहां निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने एम्स द्वारा आइसोलेशन सेंटर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर पावर प्वाइंट प्रेजेंडेशन दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एम्स आइसोलेशन सेंटर को संचालित करेगा। इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, जिला महामंत्री देवेंद्र सालेचा, माहेश्वरी महासभा के संदीप काबरा, शेखावत की बड़ी बेटी सुहासिनी शेखावत, एम्स के एनआर विशनोई,डॉ भाटिया सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- शुक्रवार से भदवासिया मंडी में आमजन सब्जी खरीदने नही जा सकेंगे

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का डेमो

शेखावत के प्रयासों से 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर के लिए फिलिप्स कंपनी के 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जर्मनी से इंपोर्ट किए गए हैं, जो ब्रिटेन होते हुए जोधपुर पहुंचे हैं। इनका एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा और केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने डेमो दिया गया। शेखावत के प्रयास से ही 63 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अगले दो दिन में जोधपुर पहुंच जाएंगे।

Work of 120 bed isolation center in final stages

ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे शेखावत

केंद्रीय मंत्री शेखावत राजस्थान में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी लागातार प्रयास कर रहे हैं। जामनगर, भिवाड़ी, पानीपत समेत अन्य स्थानों से टैंकर्स से ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि जोधपुर समेत प्रदेश के अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित न हो।

जोरशोर से काम कर रही पार्षदों की टीम

महापौर वनीता सेठ के नेतृत्व में उप महापौर किशन लड्ढा, पार्षद घनश्याम भाटी, योगेश व्यास, नरेंद्र फितानी, दीपक माथुर, अनिल प्रजापत, अजय सिंह, अशोक भाटी, फतेहराज माकन, विक्रम सिंह पंवार, महेश परिहार सहित अनेक पार्षद दिन रात मेहनत कर रहे हैं। भाजपा जिला देहात अध्यक्ष मनोहर पालीवाल, शशि प्रजापत, ललित पारवानी, मनीष धारीवाल, किशोर बुधवानी, मनीष पुरोहित सहित अनेक कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हैं।