प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक आयोजित

जोधपुर, प्रभारी मंत्री उपमुख्य सचेतक विधानसभा महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हर वर्ग, हर जिले व हर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर ही एक दूरदर्शी बजट पेश किया है।

इसमें पिछले दो बजट की कुल घोषणाओं से 27 प्रतिशत घोषणाएं अधिक है। ऐसे में विकास की मुख्यमंत्री की मंशा को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल रखते हुए मिशन मोड में कार्य करें ताकि आमजन को राज्य सरकार की योजनाओ, कार्यक्रमों व घोषणाओं का समय पर पूरा लाभ मिल सके।

Work in coordination with public representatives for speedy implementation of budget announcements

प्रभारी मंत्री गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधायकगण, महापौर  एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित डीएमएससी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति और बेहतर सर्विस डिलीवरी ही गुड गवर्नेस का मुख्य सूत्र है।

Work in coordination with public representatives for speedy implementation of budget announcements

 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए विधायक कोष की राशि बढाकर 5 करोड़ कर दी है। जिला प्रशासन विधायकों की राय के अनुरूप इस राशि से होने वाले विकास कार्यो को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े विकास कार्यो एवं अन्य योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

उन्होंने कहा कि जिले में सैन्ड स्टोन का व्यवसाय प्रमुखता से किया जाता है ऐसे में यहां सिलिकोसिस पीड़ितों की संख्या अधिक सामने आती है। मुख्यमंत्री ने इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में सिलिकोसिस पीड़ितो की मदद के लिए सिलिकोसिस नीति बनाई है। संबंधित अधिकारी इस नीति के अनुरूप हर सिलिकोसिस पीड़ित को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने जिले में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि विगत दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने फिर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कोविड के साथ-साथ नॉन कोविड रोगियों को भी समुचित उपचार उपलब्ध करवाएं। इसमें किसी तरह की कमी न रहे। जिस तरह हमने पहले कोविड मैनेजमेंट का बेहतरीन प्रदर्शन किया था उसी तरह प्रतिबद्धता से काम करते हुए लोगों को राहत प्रदान करें।

उन्होंने नहरबंदी के दौरान समुचित जलापूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त नहरों से जल की छीजत रोकने तथा क्षेत्रवासियों को लम्बे समय तक सुचारू जलापूर्ति के उद्देश्य से नहर का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है।

नहरबंदी के दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। शराब के अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई, ओसिंया विधायक दिव्या मदेरणा, बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल, ने अपने संबंधित क्षेत्र की बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की व अपने क्षेत्र की समस्याओ से भी अवगत करवाया।

जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन बजट एवं अन्य घोषणाओं की समयबद्ध कार्यवाही के लिए पूर्ण मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। समस्त विभागों के अधिकारियों को घोषणाओं से संबंधित प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 की नई गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित कराए जाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 1 मई से प्रारंभ होने वाली चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से इस योजना के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है। सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी लोगों को जागरूक कर इसका अधिकाधिक लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।