Doordrishti News Logo

अरबन हाट जोधपुर में वूलन क्राफ्ट बाजार का आयोजन

जोधपुर, स्थानीय अरबन हाट में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र, जोधपुर द्वारा सात दिवसीय “वूलन क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जा रहा है। समन्वयक अरबन हाट गणेश सागर ने बताया की वूलन क्राफ्ट बाजार में 26 नवंबर के अटैक में जिन्होंने अपनी जान गवाई उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम होगा। इसी के तहत हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का अयोजन 4 बजे एवं इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। इसमें जोधपुर की जनता को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि क्राफ्ट बाजार में जोधपुर, बाडमेर, कोटा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर एवं मध्यप्रदेश के छोटे-छोटे शिल्पी इकाईयां अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेगी।

मुख्यतः लाख की चूड़ियां,लकड़ी एवं मेटल के हस्तशिल्प,जोधपुरी बन्धेज,टाई डाई, जूट बैग्स, इमीटेशन ज्वैलरी,जोधपुरी मोजड़ी,बाड़मेर की कांच कशीदाकारी एवं हण्डलूम उत्पाद,हैण्डलूम हैण्डमेड दरीयां,पानीपत का हैण्डलूम, पेचवर्क, बनारसी एवं कोटा डोरिया सूट एवं साडियां, चिकन वर्क सूट, आगारा का ग्लास वर्क, कशमीर के वूलन सूट, शॉल एवं जैकेट,कशमीर से ड्राई फूट पॉटरी,बुटिक,गारमेन्ट, मैडप, पर्दे, दरिया एवं हाथ से निर्मित मसाले पापड़,अचार, मशरूम का आचार, बडी, चिप्स एवं हैल्थ ड्रिंक्स एवं खाध्य सामग्री हेतु स्टॉलें सजेगी स्टॉल आंवटन के लिये अरबन हाट में सम्पर्क करे सकते हैं। क्राफ्ट बाजार के दौरान कैन्टीन की भी व्यवस्था की गई है जिसमें खाने पीने सभी आईटम उपलब्ध कराए जाएंगे। क्राफ्ट बाजार के माध्यम से क्रेता-विक्रेता को सीधे उत्पादकता से लाभान्वित किया जायेगा, जिसका समय सांय 11 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: