जोधपुर जिले में लकड़ी के फर्नीचर को मिला विशेष दर्जा

-राजस्थान ओडीओपी नीति-2024
-राजस्थान सरकार की अभिनव पहल:‘एक जिला,एक उत्पाद’ नीति से बढ़ेगा निवेश और स्थानीय उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन
-राजस्थान सरकार का विज़न: आत्मनिर्भरता से समृद्धि की ओर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर जिले में ‘लकड़ी के फर्नीचर’ को मिला विशेष दर्जा। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा देने और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से ‘एक जिला,एक उत्पाद’(ओडीओपी) नीति-2024 को लागू किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने यह पहल करते हुए प्रत्येक जिले के एक विशिष्ट उत्पाद को चिन्हित कर उसे व्यापक प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया है।
यह नीति न केवल स्थानीय कारीगरों और लघु उद्यमियों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी, बल्कि आत्मनिर्भर राजस्थान की अवधारणा को भी साकार करेगी।

ओडीओपी नीति के तहत जोधपुर जिले के लिए ‘लकड़ी का फर्नीचर’ उत्पाद को चयनित किया गया है, जो कि वर्षों से यहां की संस्कृति और कारीगरी परंपरा का हिस्सा रहा है। इस उत्पाद को न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने हेतु यह एक सार्थक प्रयास है।

उद्यमियों को मिलेंगे बहुआयामी वित्तीय लाभ 
इस नीति के अंतर्गत सरकार द्वारा स्थापित और नव-स्थापित दोनों तरह के उद्यमों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक प्रोत्साहन उपलब्ध कराया जाएगा,जिनमें मुख्य रूप से निम्न योजनाएं शामिल हैं।
• नवीन उद्यमों को मार्जिन मनी सहायता।
• नई तकनीक व सॉफ्टवेयर अधिग्रहण पर वित्तीय सहायता।
• गुणवत्ता प्रमाणपत्र और मानक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन।
• विपणन हेतु सहायता।
• ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने की विशेष योजना।

मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है यह नीति
यह समग्र नीति मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की दूरदर्शिता,स्थानीय विकास के प्रति प्रतिबद्धता और रोजगार सृजन के प्रति गहन समझ का प्रतिफल है। इस योजना से जोधपुर जिले के हस्तशिल्प,लकड़ी कारीगरी और फर्नीचर निर्माण क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना है।

एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण है अनिवार्य
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर के महाप्रबन्धक एसएल पालीवाल ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उद्यमियों को SSO पोर्टल पर ODOP योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन को देशनोक स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

छानबीन समिति करेगी आवेदनों की जांच
प्राप्त आवेदनों की जांच जिला स्तरीय छानबीन समिति द्वारा की जाएगी,जिसके अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद जोधपुर होंगे। समिति में महाप्रबंधक (उद्योग),जिला मार्गदर्शी बैंक अधिकारी,लेखाकार्मिक और उपायुक्त (उद्योग) सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।

23 मई को कार्यशाला का आयोजन 
उद्यमियों को योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए 23 मई, 2025 को प्रातः 11 बजे,लघु उद्योग भारती सभागार,जोधपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से लकड़ी के फर्नीचर से जुड़े उत्पादकों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026