Doordrishti News Logo

पावटा जिला अस्पताल में महिला सफाई कर्मी आपस में भिड़ीं

वीडियो वायरल

जोधपुर,शहर के पावटा स्थित जिला अस्पताल में दो महिला सफाईकर्मी आपस में भिड़ गई। विवाद बढऩे पर एक महिला सफाई कर्मी ने गार्ड की झाडू से पिटाई तक कर डाली। बाद में लोगों ने बीचबचाव कर उन्हें दूर किया। मामला 26 मई की रात साढ़े 9 बजे का बताया जा रहा है। इधर,इस पूरी घटना का वीडियो आज वायरल होने पर अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आया।

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने व लिंक भेज कर तीन खातों 2.57 लाख उड़ाए

दरअसल,सफाई कर्मचारी और लेबर रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड के बीच सफाई को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद महिला सफाईकर्मी लेबर रूम की तरफ जाने लगी तो महिला गार्ड ने धक्का दे दिया। इतने में दोनों उलझ गई। इस पर महिला गार्ड डंडा लेकर सामने हुई तो सफाईकर्मी ने भी झाडू उठा दिया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला गार्ड ने महिला सफाई कर्मचारी पर डंडा दे मारा। इस दौरान उसका सिर पर भी चोट लग गई। इतने में महिला सफाई कर्मचारी ने भी झाडू से पिटाई कर दी। अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में कहा कि दोनों ओर से किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसके बाद भी घटना के आधार पर जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews