Doordrishti News Logo

जोधपुर, ग्राविस द्वारा टाटा पावर कम्यूनिटी डवलपमेंट ट्रस्ट के सहयोग से बाप ब्लाक के तीन गाँवों में 15 स्वयं सहायता समूहों की बहनों द्वारा अपने घरों में रहते हुए आयस्टर मशरूम उगाने का कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक महिला के यहाँ 20-20 पैकेटों के साथ नवम्बर- दिसम्बर माह में बीजरोपण किया गया। अब सभी 15 इकाईयों में मशरूम उत्पादन शुरू हो गया है। पहली बार में औसतन 2 से 3 किलोग्राम प्रति ईकाई मशरूम प्राप्त हुआ है जो बढ़कर 30 से से 40 किलोग्राम प्रति ईकाई मिलेगा। स्थानीय बाज़ार में 100 से 150 रुपये किलो हाथों हाँथ बिक रहा है। इस प्रकार ग्रामीण महिलाओं द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम में यह नई पहल महिलाओं और बच्चों के कुपोषण को दूर करने में सहायक होगी और महिलाओ की आय में वृद्धि भी होगी।