परिवारों का विघटन रोकने को महिलाओं को आगे आना होगा-डॉ सूर्या

भारत विकास परिषद की प्रान्तीय महिला कार्यशाला

जोधपुर/सुमेरपुर,परिवारों का विघटन रोकने के लिए संस्कारों के विकास हेतु महिलाओं को आगे आना होगा। ये विचार रविवार को सुमेरपुर में आयोजित भारत विकास परिषद की प्रान्तीय महिला कार्यशाला एवं सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध वेद विदुषी डा.सूर्या देवी चतुर्वेदा ने व्यक्त किए। उन्होंने परिवार संस्कार एवं कुटुम्ब प्रबोधन पर विस्तार से व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरपर्सन डा.संतोष गोधा ने की। उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वस्थ, समर्थ,संस्कारित भारत निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में प्रान्त की 15 शाखाओं से 116 महिलाओं सहित 174 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा तथा क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास प्रमिला गहलोत ने भी विचार व्यक्त किए।

women-have-to-come-forward-to-stop-the-disintegration-of-families-dr-surya

प्रान्तीय मीडिया प्रभारी एडवोकेट महेन्द्र गहलोत ने बताया कि तीन सत्रों में सम्पन्न कार्यशाला में प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने भारत विकास परिषद का उद्देश्य एवं अवधारणा,क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास प्रमिला गहलोत ने महिला एवं बाल विकास प्रकल्प का उद्देश्य एवं अवधारणा,प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी शोभा गौड़ ने एनीमिया मुक्त भारत,पाली जिला महिला संयोजक श् स्नेहलता लड्ढा ने आत्मनिर्भर भारत, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी उर्मिला तापड़िया ने संस्कृति सप्ताह व अभिरुचि शिविर,जोधपुर मुख्य शाखा अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन,भारत को जानो व समूहगान प्रतियोगिता में महिलाओं की भूमिका तथा प्रान्तीय महिला संयोजक इन्दु शर्मा ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ-बेटी बसाओ-बेटी अपनाओ विषय पर व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित वीरांगना कार्यक्रम में सराहनीय प्रस्तुतिकरण के लिए महिला प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। आयोजक शाखा सुमेरपुर शिवगंज व अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। सुमेरपुर, शिवगंज शाखा अध्यक्ष भंवरलाल जैन ने स्वागत उद्बोधन तथा महिला सह संयोजक मीनाक्षी गहलोत व प्रान्तीय संगठन सचिव डा.विष्णु दत्त दवे ने आभार व्यक्त किया। डा.सूरज माहेश्वरी,मधुलिका लोहिया व वन्दना अग्रवाल ने मंच संचालन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews