मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिलाओं को भेजा जेल

आरोपियों से पूछताछ

जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिलाओं को भेजा जेल। कमिश्ररेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड एवं जिला पश्चिम की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को एक करोड़ के मादक पदार्थ एमडी ड्रग के साथ दो महिलाओं सहित पांच लोगों को पकड़ा था। सभी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से महिलाओं को जेसी करवाया गया और अभियुक्त व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। सनद रहे कि पुलिस ने शुक्रवार को विवेकानन्द नगर चौपसनी हाउसिंग बोर्ड में दबिश देकर 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी) कीमत करीब 85 लाख रुपए की जब्त कर 1 महिला सीमा विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उसके मोबाइल फोन को जब्त कर अवलोकन किया गया तो फोन-पे पर अलग-अलग समय में लाखों रुपये की राशि प्राप्त होना पाया गया है। इसे आज कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। वहीं गायत्री नगर क्षेत्र में दबिश देकर 95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी) कीमत करीब 9.50 लाख रुपये को जब्त कर एक महिला एवं तीन पुरुष सप्लायर्स सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ (एमडी) बेचान की 1 लाख 30 हजार रुपये नकद राशि बरामद की गई एवं वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल व एक स्कूटी जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें – पुलिस की कार ट्रक से टकराई 5 पुलिस कर्मियों की मौत,2 घायल

पुलिस ने गोलिया कालूूपुरा सांचोर के मनोहर लाल पुत्र जयकिशन विश्नोई, सांकड़ सांचोर के अशोक कुमार पुत्र हनुमानाराम विश्नोई,दुगड़ विष्णु नगर बालेसर निवासी अशोक पुत्र बगडु राम विश्नोई, दांता सांचोर हाल रामदेव डेयरी के पीछे गायत्रीनगर की नवरंग पत्नी प्रकाश विश्नोई और सांचोर के वाड़ाभाडवी निवासी सीमा पुत्री हनुमानाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews