जोधपुर, मण्डोर एक्सप्रेस में परिवार सहित दिल्ली से जोधपुर आ रही महिला सरकारी कर्मचारी का बैग चुरा लिया गया। राजकीय रेलवे पुलिस में चोरी का मामला दर्ज कराया गया।
जीआरपी ने बताया कि रातानाडा एयरफोर्स क्षेत्र में डिफेंस कॉलोनी निवासी सरकारी कर्मचारी मंजू कुमारी पत्नी सुरेन्द्र चौधरी अपने पति व बच्चों के साथ गत 14 अप्रेल को मंडोर एक्सप्रेस से जोधपुर के लिए रवाना हुईं थी। गुड़ग़ांव से सभी सो गए। ट्रेन के गोटन से निकलने पर मंजू नींद से उठी तो पास में रखा बैग नहीं मिला। जो संभवत: नींद के दौरान किसी ने चुरा लिया। बैग में नौ तोला सोने की चार चूडिय़ां व अंगूठियां, चांदी के कड़ले, मोबाइल, दस हजार रुपए, आधार कार्ड, मेट्रो आइ-कार्ड व कुछ अन्य सामान रखा था। ट्रेन के जोधपुर पहुंचने पर पीड़ित जीआरपी थाने पहुंचे और चोरी का मामला दर्ज कराया।