महिला ट्रेन में मोबाइल भूली,टीटीई ने लौटाया

जोधपुर,महिला ट्रेन में मोबाइल भूली,टीटीई ने लौटाया। एक महिला यात्री द्वारा ट्रेन में भुला मोबाइल लौटाकर टीटीई ने ईमानदारी का परिचय दिया है।उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीई विशाल सिंह शेखावत को शनिवार को ट्रेन 20484,दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में एसी कोच बी-2 की 10 नंबर सीट पर एंड्राइड मोबाइल मिला।

यह भी पढ़ें – तीन महिने से तनख्वाह नहीं दी, फैक्ट्री श्रमिक ने लगाया फंदा

इस सीट पर हेतल पुरोहित (29) का दादर से जालोर तक आरक्षण था। महिला अल सुबह जालोर आने पर उतर गई मगर मोबाइल सीट पर ही भूल गई। कोच के टीटीई विशाल सिंह शेखावत ने सीट पर मिले मोबाइल को पुष्टि के बाद भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर यात्री के परिजन को मोबाइल लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews