जोधपुर, शहर के निकट जाजीवाल खिंचियान गांव में रहने वाली एक महिला ने भूल से विषाक्त का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ऩे पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना में बनाड़ पुलिस की तरफ से कार्रवाई करवा शव परिजन को सौंपा गया। बनाड़ पुलिस ने बताया कि जाजीवाल खिंचियान की रहने वाली 30 साल की रेखा पत्नी हनुमानराम प्रजापत ने भूल से अनाज में रखी जाने वाली गोलियों का सेवन कर लिया। तब उसकी तबीयत बिगड़ऩे पर परिजन महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गइ। पुलिस ने आज सुबह कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews