Doordrishti News Logo

महिला की कोरोना काल में मौत,जेठ ने रिश्तेदारों पर कराई हत्या की रिपोर्ट दर्ज

मकान और जमीन कब्जा कर हड़पने का आरोप

जोधपुर, शहर के बेलदारों की बस्ती काली बेरी सूरसागर के एक व्यक्ति ने अपने भाई की पत्नी के रिश्तेदारों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है। महिला की कोरोना काल में गत वर्ष मौत हो गई थी। बाद में उसके रिश्तेदारों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। अदालत से मिले इस्तगासे पर मथानिया पुलिस ने ममला दर्ज किया है। प्रथम दृष्टया मामले में पुलिस ने महिला की मौत स्वाभाविक तौर पर होना बतया है।
मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि घटना में बेलदारों की बस्ती कालीबेरी सूरसागर निवासी रहमान खां की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके भाई की पत्नी जेबुनिशां की हत्या उसके रिश्तेदारों द्वारा कर दी गई। मामला गत वर्ष मई का है।

परिवादी का आरोप है कि  भाई की पत्नी का एक मकान और जमीन मथानिया कस्बे में है। वह उसे संभालने गया तो वहां पहले से मौजूद प्रेमदीन,शेरू दीन और कुतुबदीन ने उसे धमकाया। कहा कि उसको मार डाला वैसे ही तुझे भी मार डालेंगे। यहां से चला जा। पुलिस ने बताया कि महिला के पति का निधन तीन चार साल पहले हो चुका है और महिला की मौत गत वर्ष कोरोना के समय हुई थी। इस बारे में पहले कोई मर्ग या अन्य प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर हत्या में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: