jewelery-and-cash-worth-lakhs-looted-from-three-houses

महिला और युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,कमिश्नरेट के मथानिया और मंडोर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। मथानिया पुलिस ने बताया कि बालरवा निवासी लादूराम पुत्र नाथूराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी बहन 27 वर्षीय गीता की शादी जयराम मेघवाल के साथ हो रखी थी। गीता ने अपने ससुराल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

इस खबर को भी पढ़िए-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धमकी

इसी तरह मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: देचू के देड़ा हाल मगजी की घाटी बालसमंद निवासी 28 साल के हिम्मत राज पुत्र पुखराज दर्जी ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दी। वह मजदूरी करता था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसके भाई कंवरलाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews