सड़क हादसे में महिला और युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),सड़क हादसे में महिला और युवक की मौत। शहर और इसके आसपास सडक़ हादसे में एक महिला और युवक की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए।
बनाड़ थाने के एसआई त्रिलोकदान ने बताया कि डांगियावास निवासी मोहनराम पुत्र मुल्तानराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई पप्पाराम और उसकी पत्नी मोहनी बाइक लेकर थबूकड़ा गांव की सरहद से निकल रहे थे। तब बाइक एक नील गाय से टकरा गई और स्लीप हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। मोहनी की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। मोहनराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया गया।
अत्यधिक शराब सेवन से अधेड़ की मौत
दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि भट्टी की बावड़ी चौपासनी रोड निवासी जयेश पुत्र भागीरथ प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई को रामदेव कॉलोनी सिंधियों की ढाणी के पास में किसी ट्रेलर के चालक ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर नंबर के आधार पर चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।