महिला ने लगाया परेशान और तंग करने का आरोप,सोशल मीडिया पर धमकी

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला ने लगाया परेशान और तंग करने का आरोप,सोशल मीडिया पर धमकी।शहर के चांदणा भाखर ज्योति नगर की रहने वाली एक महिला ने कुड़ी भगतासनी के रहने वाले संपत पूनिया के खिलाफ तंग और परेशान करने का आरोप लगाते हुए प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी है।

महिला का आरोप है कि पूनिया उसके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर परेशान कर रहा है साथ ही धमकी दे रहा है। उससे हफ्ता मांगा जा रहा है। प्रतापनगर पुलिस के अनुसार एक महिला की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

स्वच्छ परिसर दिवस पर रेलवे परिसरों में चला सघन सफाई अभियान

उसका आरोप है कि कुड़ी भगतासनी सेक्टर निवासी संपत पूनिया ने गत दिनों उसके और उसके पति के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत फैलाकर बदनाम किया। उससे हफ्ता मांगा जा रहा है। महिला का कहना है कि उसे धमकी दी जा रही है। प्रतापनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।