प्रणेताओं को नमन का एक सोच लेकर चले और कारवां बनता गया
जोधपुर,(दूरदृष्टी न्यूज)प्रणेताओं को नमन का एक सोच लेकर चले और कारवां बनता गया। शहर के भूतेश्वर वन खंड स्थित भूतनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में 1जनवरी 2024 से देश की महान विभूतियों को स्मरण करने के लिए चलाई गई मुहिम को आज भावांजलि,पुष्पांजलि,गीतांजलि और स्वरांजली द्वारा पूर्णता प्रदान की गई।
इसे भी पढ़िएगा – जोधपुर रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
आनंद जोशी ने बताया कि भूतनाथ में प्रतिदिन सुबह आने वाले वरिष्ठ और युवा पीढ़ी के लोगों ने एक विचार किया कि ऐसा कार्यक्रम किया जाए जिससे देश के विकास में साहित्य, कला, खेल,उद्योग,विज्ञान, स्वास्थ्य,राजनीति आदि से जुड़ी उन सभी महान हस्तियों को वर्तमान पीढ़ी से रूबरू कराया जाए। जिनसे प्रेरणा लेकर हम भी कुछ योगदान दे सके।
उन्होंने बताया कि इसी सोच के साथ जनवरी 2024 से यहाँ प्रति सप्ताह इन क्षेत्रों से जुड़ी जिन हस्तियों के जन्म दिवस या देवलोक गमन तिथि आती हैं,उनको श्रद्धांजलि देकर देश के प्रति उनके किए गए कार्यों को याद करने तथा सोशियल संचार माध्यम से लोगो तक पहुंँचाने की मुहिम चलाई गई। जिसमे बुजुर्ग, युवा,किशोर,नन्हे मुन्ने,स्त्री पुरुष सभी शिखर पर ले जाने में जुटे रहे।
प्रत्येक सप्ताह उपस्थित प्रबुद्धजनों में से किसी एक साथी द्वारा उनके विचारों का प्रस्तुतिकरण और सामूहिक राष्ट्रगान किया जाता रहा है। इस यज्ञ को उच्च स्तरीय जनप्रिय बनाने और अंजाम तक पहुंचाने में गोविंद बोहरा,बंशीधर,प्रो जहूर खां मेहर,नरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल,सुनील पुरोहित,आनंद सी पुरोहित,विपिन रागवानी, रामजी व्यास,मनोज बोहरा,अनिल पुरोहित,पीके व्यास, आनंद भीम,मनीष सोलंकी,शरद पुरोहित आदि का अविस्मरणीय योगदान रहा। आज एक वर्ष पूरा होने पर इस कार्यक्रम की पूर्णाहुति की गई।