भ्रष्टाचार के पैसे को निकाल कर गरीब हित में लगाएंगे-शेखावत
भाजपा के संकल्प पत्र का हुआ विमोचन
जयपुर,भ्रष्टाचार के पैसे को निकाल कर गरीब हित में लगाएंगे-शेखावत। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और पार्टी के संकल्प पत्र को विजन डॉक्यूमेंट की तरह काम में लिया जाएगा। भाजपा सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों से पैसा वसूलकर गरीबों के विकास में निवेश किया जाएगा। शेखावत गुरुवार को भाजपा के घोषणा पत्र आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 के विमोचन के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र लाखों लोगों से बात करके जन भावनाओं के अनुरूप बनाया गया है। इसमें यह संकल्प है कि राजस्थान की संपूर्ण क्षमताओं को बढ़ाकर उसके आधार पर राजस्थान देश का ग्रोथ इंजन बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस दृष्टिकोण से आय और रोजगार बढ़ाने के लिए संतुलित रूप से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें – निर्वाचन कार्य के लिए विभिन्न भवनों का अधिग्रहण
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर भ्रष्टाचार की जितनी भी लाल,पीली, काली डायरियां बनी हैं,इनके भ्रष्टाचारियों को बेनकाब किया जाएगा। राजस्थान की गरीब जनता के पैसों में जिस किसी ने भी अमानत में खयानत की उसे उसके किए का अंजाम भुगतना पड़ेगा,इसे सुनिश्चित किया जाएगा। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी ने जो सीख दी है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा,इस तर्ज पर राजस्थान में भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति बनेगी। भ्रष्टाचार के पैसे को वसूल करके गरीबों के हित में विनिवेश करने की नीति रहेगी। उन्होंने कहा कि ओपीएस के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई है, जो तमाम संभावनाओं पर विचार करके एक स्थाई समाधान ढूंढ़ने का प्रयास करेगी। इसमें कोई राजनीतिक जुमलेबाजी नहीं होगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews