पत्नी बच्चों के संग बाहर गई, पति ने लगा लिया फंदा
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती सालावास में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरूवार सुबह अपने घर में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वक्त घटना पत्नी बच्चों संग बाहर गई हुई थी। मृतक यहां मजदूरी करता था। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। बोरानाडा पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मूलत: पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन हाल सालावास में किराए पर रहने वाला 32 साल का मुकेश पुत्र टीकम चंद खटिक मजदूरी करता था। वह पत्नी व बच्चों के साथ यहां पर रहता था। दिन में पत्नी बच्चों को लेकर बाहर गई हुई थी। लौटने पर मुकेश कमरे में रस्सी से फँदे पर लटका दिखा। इस पर उसे फँदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके पिता टीकमचंद ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews