जोधपुर, शहर के लुणावास गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की नाक काट दी। वह पीहर जाने का बोल रही थी। अब महिला के भाई की तरफ से बहनोई के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस जांच कर रही है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पति की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।
झंवर थाने के सबइंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि लुणावास की रहने वाली 25 साल की पूनी देवी की नाक को उसके पति भोमाराम ने काट दी। वह पीहर जाने का बोल रही थी। तब पति ने उसे समझाया कि वह दो दन बाद साथ ही चलेगा। मगर जिद को देखने पर नोंकझोंक हुई तब चाकू से पत्नी के नाक पर वार कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गई। लहूलुहान होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। एसआई कमलसिंह के अनुसार घटना में उसके भाई लोरडी देजगरा निवासी प्रकाश उर्फ गोविंद पुत्र बाबू नायक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढें – अवैध निर्माण पर जेडीए की कार्यवाही
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी के डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews