ससुराल में बंधक बनाकर मारपीट -बाइक व रूपए लूटने का आरोप
जोधपुर, शहर के सालावास रोड स्थित माताजी की भाखरी के रहने वाले एक व्यक्ति का अपहरण के बाद मारपीट की गई। कमरे में बंधक बनाकर उसकी बाइक, मोबाइल एवं 20 हजार रूपए लूट लिए गए। पीड़ित ने घटना में अपनी पत्नी को साजिशकर्ता बताया और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। देवनगर पुलिस ने घटना में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
मामला दो परिवारों में ब्याही बहनों के आमने सामने दिए जाने को लेकर बताया गया है। देवनगर पुलिस ने बताया कि सालावास स्थित माताजी की भाखरी निवासी ढलाराम पुत्र सदाराम मिरासी की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पत्नी ने साजिश रचकर अपने रिश्तेदारों सनवर, आमिन, नासिर आदि के साथ मिलकर उसका राजीव गांधी कॉलोनी अपने मामी ससुर के घर पर बुलाया।
जहां पर उससे मारपीट करने के साथ उसे अपने साथ उसके ससुराल नागौर के मूंडवा में लेकर गए। जहां एक कमरे में बंधक बनाने के साथ मारपीट की। उसकी बाइक, मोबाइल और 20 हजार की नगदी लूट ली। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि प्रकरण दो परिवारों का है। पीड़ित की बहन उसके ससुराल में दी गई है। पीहर आने जाने की बात को लेकर विवाद सामने आ रहा है। आमने सामने बहनों को दिया गया है। फिलहाल इसमें अब जांच की जा रही है।
>>> रास्ते में नाली निकालने की बात पर विवाद, लोहे का पाइप मार सिर फोड़ा