Doordrishti News Logo

शराब पीने की आदत से दुखी पत्नी पीहर गई,युवक नशे की हालत में नाले में गिरा

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।शराब पीने की आदत से दुखीपत्नी पीहर गई,युवक नशे की हालत में नाले में गिरा। शहर के निकट सालावास रोड पर एक नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही अपने घर से निकला था और उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज हो रखी थी।

इसे भी पढ़ें – रेल की चपेट में आने से महिला की मौत

उसकी शादी चार महिने पहले ही हुई थी, मगर शराब की लत के कारण पत्नी उसे छोडक़र पीहर चली गई। सुबह नाले में शव पड़ा होने की जानकारी पर बोरानाडा पुलिस वहां पहुंची और पहचान की।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि बोरानाडा निवासी 25 वर्षीय प्रकाश पुत्र अन्नाराम मेघवाल नशे का आदी था। उसकी चार महिने पहले ही शादी हुई थी। नशे की लत के कारण उसकी पत्नी उसे छोडक़र अपनी पीहर चली गई। वह अभी दो दिन से अपने घर से लापता था।

उसकी तलाश चलने के साथ गुमशुदगी दर्ज हो रखी थी। आज दोपहर में सूचना मिली कि सालावास नाले में एक युवक का शव पड़ा है। तब उसे गोताखोर की मदद से बाहर निकाला गया। बाद में परिजन को बुलाकर पहचान करवाई गई। थानाधिकारी शकील अहमद के अनुसार वह नशे की हालत में गिरा है और पास में शराब का पव्वा भी मिला है।