जोधपुर, अधिकांशतः पति द्वारा शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने का सुना है। मगर कभी कभार ऐसा भी होता है कि पत्नी भी शराबी पति की धुनाई कर डालती है। जोधपुर शहर के मेडिकल कॉलेज रोड चौराहा पर कुछ ऐसा ही नजारा राहगीरों के सामने आया जब एक महिला ने अपने पति की धुनाई सरेराह कर डाली और उसे पुलिस तक पहुंचा दिया। बाद में पुलिस ने दोनों को समझाइश भेज दिया। दरअसल मेडिकल कॉलेज के पास में एक दंपती परिवार फुटपाथ पर रहता है। पति अक्सर अपनी पत्नी से शराब पीकर मारपीट करता है। आज दिन में पति शराब पीकर आया और पत्नी से झगड़ऩे लगा तब पत्नी भी आवेश मेें आ गई। काफी देर तक दोनों में तू तू मैं मैं होती रही। जब पति नहीं माना तो पत्नी ने पति के गिरेबान को पकड़ा और मारपीट कर धुनाई कर डाली। राह चलते लोगों ने इस घटनाक्रम को देखा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शहर भर में यह वीडियो का काफी चर्चा का विषय बना गया।