- ओसियां पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज
- ओसियां पुलिस की शरण में पहुंचा पीडि़ता पिता, फिलहाल जांच
जोधपुर, निकटवर्ती ओसियां पुलिस थाने में एक युवक अपनी पत्नी पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर थाने पहुंचा है। इस बारे में एक रिपोर्ट दी है। जिले की ओसियां पुलिस ने बताया कि पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के खामल गांव निवासी जगदीश सिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपुरोहित ने अपनी पत्नी पर ढाई साल की बेटी को छत से पटक कर मारने का आरोप लगाते हुए ओसियां पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की।
इस मामले में पुलिस द्बारा कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर सोमवार को राजपुरोहित समाज के कई लोग ओसियां थाना पहुंचे हालांकि वहाँ थानाधिकारी के नहीं मिलने के कारण वो काफी देर तक वहीं बैठे रहे। रिपोर्ट में जगदीशसिंह ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी घेवड़ा निवासी एक युवती से हुई थी जिससे सन्तान के रूप में एक बेटी का जन्म हुआ था।
घर मे बेटी होने के कारण पत्नी ने झगड़ा कर पुत्र प्राप्ति की बात कहते हुए झगड़ा किया कि मेरी वजह से लडक़ा नहीं हुआ है और इस झगड़े के बाद वो अपनी पीहर जाकर बैठ गई। पिछले डेढ़ साल से अपने पीहर में रह रही है। अब वो अपने पीहर पक्ष के लोगों के कहने से दूसरी शादी करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसकी शादी में मेरी ढाई साल की बेटी बाधा बन रही थी। इसको लेकर मेरी पत्नी ने मेरी पुत्री को छत पर ले जाकर उसे पटक दिया जिससे वो मौके पर ही मर गई।
इस घटना को मेरी बहन जो उस घर में बहू है, उसने देखा तो उसे धमकी दी गई कि तेरी गर्भ में जो सन्तान है उसे भी हम मार देंगे। इस पूरे मामले को लेकर परिवादी जगदीशसिंह ने उसकी पत्नी व उसके परिवारजनों पर अपनी बेटी की हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए प्राथना पत्र दिया लेकिन ओसियां पुलिस ने इसको लेकर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की। इस घटना के बाद सोमवार को खामल गांव व अन्य जगह से राजपुरोहित समाज के लोग ओसियां थाना पहुंचे व मामले में निष्पक्ष जाँच करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
इस पूरे मामले में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि जिस युवती के खिलाफ यह मामले लेकर आए है वो पहले से ही घर से गायब है व उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज है। उन्होंने कहा कि परिवादी की रिपोर्ट पर प्रारंभिक जांच की जा रही है पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़े – संदिग्ध जलने का मामला: पांचवें दिन भी नहीं उठाया शव
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाऊनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews