विकास रथों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव
- सभी विधानसभाओं में आयोजित हुए कार्यक्रम
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विकास रथों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार।राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में रविवार को विकास रथों (एलईडी मोबाइल वैन) के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन विकास रथों के जरिए आमजन को सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी दी जा रही है।
ढोल-थाली व गाजे-बाजे से हुआ विकास रथों का स्वागत
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि रविवार को जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों का ढोल-थाली की मंगल धुनों एवं गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इन रथों द्वारा राज्य सरकार के गत दो वर्षों के कार्यों, उपलब्धियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
द्वितीय प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू
क्षेत्रीय समस्याओं व उपलब्धियों को मिल रहा मंच
जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आमजन से सरकार के लिए सुझाव, प्रतिक्रियाएं एवं विचार भी संधारित कर रहे हैं, ताकि आगामी कार्यक्रमों को आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप संपादित एवं संचालित किया जा सके। विकास रथों के माध्यम से क्षेत्र विशेष की समस्याओं एवं उपलब्धियों की भी व्यापक जानकारी प्राप्त हो रही है। इन रथ यात्राओं में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी पूरे उत्साह से सहभागिता कर रहे हैं।
सरकारी योजनाओं के वीडियो पा रहे सराहना
विकास रथों (एलईडी मोबाइल वैन) पर प्रसारित सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित वीडियो गांव-ढाणियों में आमजन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिससे लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
