Doordrishti News Logo

12 बोर बंदूक लोड करते मिस फायर,बैण्ड वाले शख्स को लगे छर्रे

  • सीजीएसटी से सेवानिवृत हुए निरीक्षक के विदाई समारोह में हादसा
  • एम्स में कराया भर्ती
  • हालत खतरे से बाहर

जोधपुर,12 बोर बंदूक लोड करते मिस फायर,बैण्ड वाले शख्स को लगे छर्रे। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र हड्डी मिल में सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के बाहर शाम को कार्यालय निरीक्षक के सेवानिवृत कार्यक्रम में हादसा हो गया। हवाई फायर के लिए लोड की जा रही 12 बोर बंदूक से मिस फायर हो गया और उससे निकले छर्रे से वहां आए एक बैंड वादन करने वाला शख्स घायल हो गया।

यह भी पढ़ें – कमिश्नरेट में चलाया सफाई अभियान, किया श्रमदान

जिसे उपचार के लिए एम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है और उपचार जारी है। रात तक इस बारे में परिजन की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी गई। बंदूक को लोड करने वाला शख्स मौके से निकल गया। जिसकी तलाश चल रही है। बंदूक लाइसेंससुदा थी और अवधि खत्म हो चुकी थी फिलहाल उसके आने पर ही पता लग पाएगा।

बासनी थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि सेंट्रल जीएसटी से आज निरीक्षक विजय सिंह का रिटायरमेंट कार्यक्रम चल रहा था। उन्हें आज कार्यालय से विदाई दी जा रही थी। तब विदाई समारोह में उन्हें गाड़ी पर बिठाने के साथ बैण्ड बाजे बुलाए गए थे।

इस दौरान उनके परिवारारिक रिश्तेदार भी आए हुए थे। जहां अजीत सिंह नरूका नाम का रिश्तेदार भी आया था। वह हवाई फायर के लिए 12 बंदूक को साथ लाया था,मगर बंदूक को लोड करते वक्त उससे मिस फायर हो गया और गोली चल गई। जिससे उसके छर्रे निकल कर बैण्डवादन करने वाले मोतीचौक चांदी हॉल के समीप रहने वाले फकरूद्दीन को लग गए। जिस पर वह घायल हो गया।

घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और आनन फानन में फकरूद्दीन को एम्स अस्पताल में लाया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है और उपचार चल रहा है। हवाई फायर करने के प्रयास में हुई घटना के बाद अजीत सिंह वहां से निकल गया। जिसकी तलाश की जा रही है।बंदूक लाइसेंस सुदा थी अथवा नहीं इस बारे में पता लगाया जा रहा है। परिजन की तरफ से रिपोर्ट दिए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

विजय सिंह रहते है कैलाश नगर एयरपोर्ट
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद के अनुसार सीजीएसटी से सेवानिवृत हुए निरीक्षक विजय सिंह कैलाश नगर एयरपोर्ट एरिया में रहते हैं और आज रिटायरमेंट कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय के बाहर शुरू होने वाला था तब यह हादसा हो गया।