पुलिस विश्वविद्यालय का छात्र नाश्ता करने लगा तो हो गया बैग पार
जेएनवीयू पुराना परिसर की घटना
जोधपुर, श्हर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर से आज दिन में पुलिस विश्वविद्यालय के एक छात्र का बैग चोरी हो गया। इस बारे में अब छात्र की तरफ से उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि डी-50, सुशांत सिटी पाली रोड, भाकरासनी का रहने वाला चेतन उपाध्याय पुत्र
महेशचंद्र पुलिस विश्वविद्यालय का छात्र है। शनिवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह 15 छात्रों के साथ जेएनवीयू पुराना परिसर में एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए आया था। सभी साथी परीक्षा देने अंदर चले गए थे।
चेतन उपाध्याय करीब 10 बजे अपने एक अन्य साथी के साथ ओल्ड कैपस के बाहर नाश्ता करने चला गया था। दोपहर करीब पौने एक बजे जब वह वापस पुराना परिसर आया तो उसका बैग अपने स्थान से गायब था। उसके बैग में लेपटाप, स्मार्ट वॉच, लेपटॉप चार्जर व मोबाइल चार्जर, स्लिपिंग बैग, कपड़े व अन्य सामान था। बताया गया है कि लेपटाप में उसकी निजी एवं पढ़ाई से संबंधित बेहद जरूरी डाटा भी था। उदयमंदिर पुलिस अब सीसीटीवी कैमरा फुटेज से अज्ञात बैग चोर की तलाश में लगी है। फिलहाल इसका सुराग नहीं लगा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews