दोस्तों के घूमने जाने पर बालक की इच्छा हुई घूमने की,कोटा से जोधपुर पहुंच गया
- सौ रुपए लेकर घूमने निकला
- रात को भूखा सोया
जोधपुर,कोटा जिले के बमौरी गांव का एक बालक दोस्तों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते घूमने जाने पर उसका मन भी घूमने को हुआ। वह घूमने के इरादे से कोटा से सौ रुपए लेकर निकल गया। ट्रेन में जैसलमेर पहुंचा और रात को जोधपुर पहुंच गया। आज रेलवे स्टेशन पर वह गुमशुम देखा गया। राजकीय रेलवे पुलिस की नजर उस पर पड़ी। तसल्लीपूर्वक पूछने पर परिवार की जानकारी दी। वह रात भर से भूखा था,पुलिस ने पहले उसे खाना खिलाया फिर पते के आधार पर परिवार की जानकारी जुटाई। आज सुबह कोटा से परिजन जोधपुर आए और उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- लिव इन में रहने वाली गुजराती युवती की मौत
दरअसल कोटा जिले के बमौरी गांव का रहने वाला 15 साल का रामदेव पुत्र बजरंग लाल बैरवा के दोस्त इन दिनों ग्रीष्मकालीन अवकाश पर घूमने गए हैं। उसके भी मन में आया कि वह भी घूम कर आए। तब वह कोटा से सौ रुपए लेकर निकल गया। वह पहले जैसलमेर गया फिर कल शाम को जोधपुर पहुंच गया। सौ रुपए भी खत्म हो गए। आज जब रेलवे पुलिस के हैडकांस्टेबल जस्साराम,कांस्टेबल नारायणराम की उस पर नजर पड़ी तो वह गुमशुम बैठा दिखाई दिया। बाद में उससे बात की तो पता लगा कि वह रात भर से भूखा होने के साथ घूूमने के इरादे से निकला था। इस पर पुलिस ने बाद में उसके पिता बजरंग लाल बैरवा से संपर्क साधा। उनके पुत्र रामदेव के जोधपुर में होने की जाकारी दी गई। वे जोधपुर पहुंचे तब पुलिस ने पिता को बेटा सौंप दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews