पीसीसीएम अवार्ड लेकर लौटे कर्मचारियों का किया स्वागत

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर वाणिज्य विभाग में कार्यरत सात कर्मचारियों को उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि वाणिज्य विभाग के रतन सिंह गुर्जर,गणपत सिंह, राधेश्याम भटनागर,कालूराम चौधरी, रिद्धू देवल,शैलेन्द्र सिंह व किरताराम चौधरी को उनकी उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोनल मुख्यालय जयपुर में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव ने प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

शुक्रवार को इन कर्मचारियों के जोधपुर पंहुचने पर रेल कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया व फूल मालाओं से लाद दिया। जहाँ रेलवे स्टेशन पर किरताराम चौधरी का स्वागत किया गया वहीँ भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर मुख्य टिकट निरीक्षक कालूराम चौधरी का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक बनने पर एलएन मीणा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीटीआई चेकिंग एनजे सिंह, एसबी वर्मा,एनके गेहानी,संदीप मीणा,लिछमण राम चौधरी,सीके बोधा,टीटीआई रवि बोधा, प्रकाश चौधरी धर्मेन्द्र माटवा’ इत्यादि उपस्थित थे। सीटीआई किशोर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews