एसएन मेडिकल कालेज के नव नियुक्त प्रिंसिपल डॉ कच्छवाहा का स्वागत

जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसायटी की ओर से अध्यक्ष शिव कुमार सोनी के नेतृत्व में सोसायटी के संरक्षक डॉ दिलीप कछवाहा का आज जोधपुर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नियुक्त होने पर मेडिकल कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया।

ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि सोसाइटी की ओर से डॉ दिलीप कच्छवाहा का साफा एवं मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी संरक्षक निर्मल माथुर, दीपक सोनी, एडवोकेट कृष्णा राठौड़, विजय शर्मा, संगीता बोहरा, नारायण किशन पुरोहित, पार्षद भीमराज राखेचा, विष्णु कुमार अरोड़ा, कन्हैया लाल शर्मा,नवीन खंडेलवाल, जीवाराम जांगिड़, जगदीश तंवर गिरधारी लाल वैष्णव ने माला पहनाकर स्वागत किया।

एसएन मेडिकल कालेज के नव नियुक्त प्रिंसिपल डॉ कच्छवाहा का स्वागत

नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ दिलीप कछवाहा जोधपुर में बेहतर चिकित्सा सुविधा सबको मिले, समय पर मिले, डॉक्टर की उपलब्धता सभी अस्पतालों में समय पर हो, जोधपुर में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था में हब बने ऐसी व्यवस्था पर कार्य करने का आश्वासन दिया। ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews