विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर वेबिनार आयोजित
– श्रमदान व पौधारोपण भी किया
जोधपुर, जीएसडीपी स्टूडेंट्स एलुमनी एसोसिएशन एवं शनि धाम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिधाम पार्क में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रमदान, पौधारोपण किया गया। पार्क में पक्षियों के परिंडे साफ कर पानी से भरे, श्वानों के आहार की खेलियों को साफ किया, पेड़ पौधों की सार संभाल की, पालीथीन एवं अन्य कचरा हटाया। वेबीनार के प्रारंभ में शनिधाम महंत हेमंत बोहरा ने वैदिक प्रार्थना की तथा विजयाराजे सिंधिया का जीवन परिचय देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी।
उनके मार्गदर्शन में जो कार्यकर्ता तैयार हुए वे आज उनके रचनात्मक राजनैतिक विचारों को देश में क्रियान्वित कर रहे हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण उनकी सुपुत्री एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी राजे हैं। अशोक चौधरी ने विजयाराजे सिंधिया पर लिखी कविता का पाठ किया। डॉ. संतोष छापर ने उनके जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए। वेबीनार में नारायण राम, सीमा, गणपत, नंद किशोर, महेश विश्नोई, भवराराम, रूद्राक्ष ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भारतीय लोक शिक्षण मंच, महाराज श्रीराजाराम कलबी, किसान युवा मंडल, अखिल राजस्थान विश्नोई युवा मंडल के कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews