पाली के लिए जोधपुर से वाटर ट्रेन 15 से चलेगी

  • रेलवे की तैयारियां तेज
  • प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक

जोधपुर, भीषण गर्मी में पाली जिले में पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के उद्देश्य से जोधपुर से पाली के लिए वाटर ट्रेन 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। इस संबंध में रेलवे ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

पाली के लिए वाटर ट्रेन चलाने के संबंध में सोमवार को यहां मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विनोद भारती व पाली अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर ने भाग लिया व चर्चा की।

इस अवसर पर पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पाली में गर्मियों के दौरान गंभीर पेयजल संकट की आशंका के मद्देनजर जोधपुर से ट्रेन के माध्यम से पाली जिले को पानी की सप्लाई का प्रस्ताव किया और इस संबंध में रेलवे से हमेशा की भांति उचित सहयोग की अपेक्षा की । बैठक में संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में गर्मियों में पेयजल संकट के मद्देनजर राज्य सरकार हर संभव मदद करने को तत्पर है और इस संबंध में प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जोधपुर से पाली के लिए वाटर ट्रेन चलाने के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने इस उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि पेयजल जैसी विपदा की परिस्थिति में रेलवे सदैव आम नागरिकों व राज्य सरकार की हर सम्भव सहायता के लिए हमेशा की भांति तत्पर है और पाली जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर भगत की कोठी से पाली जिले को वाटर ट्रेन के जरिए पानी की सप्लाई करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए रेलवे द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है और निर्धारित समय पर पानी के टैंकर राज्य सरकार को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इससे संबंधित व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय मुकेश मीणा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सैनी व मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार ने भाग लिया।

शुरू में चलेंगे दो रैक

बैठक में सुनिश्चित किया गया कि भगत की कोठी से पाली स्टेशन तक वाटर ट्रेन की शुरुआत में दो ट्रेन प्रतिदिन संचालित की जाएगी जो दो फेरे प्रतिदिन करेंगी। इस तरह प्रारंभ में चार वाटर ट्रेन भगत की कोठी से पाली तक प्रतिदिन चलेगी।

40 टैंकर का होगा एक रैक

वाटर ट्रेन के एक रैक में 40 टैंकर होंगे तथा एक टैंकर की पानी की क्षमता पचास हजार लीटर होगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से रेलवे को प्रति रैक करीब चार लाख रुपए किराए के बतौर अदा किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews