सरकारी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर पानी की चोरी

नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर,सरकारी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर पानी की चोरी। अवैध रूप से जलदाय विभाग की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करके पानी चोरी करने के मुकदमे मांडियाई गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं। मथानिया पुलिस ने बताया कि दईजर निवासी जितेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुरोहित ने यह रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें – मसूरिया श्रमिकपुरा में टॉवर लगाने का विरोध

रिपोर्ट में बताया कि 30 मई को सरकारी पाइप लाइन की जांच पड़ताल की तो गांव के भींयाराम,मादाराम,कुम्भाराम पुत्र दुर्गाराम,नेमाराम,जगदीश पुत्र मोतीराम,चेतनराम और जेठाराम पुत्र बिडदाराम तथा मुल्तानराम पुत्र भीखाराम ने अवैध जल कनेक्शन कर पानी चोरी करते पाए गए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews