जोधपुर, 6 जून की रात 8 बजे से 7 जून की रात 8 बजे तक कायलाना पम्प हाउस एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस, 6 जून की रात्रि 12 बजे से 7 जून की रात्रि 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस एवं 7 जून की प्रातः 8 बजे से 8 जून की प्रातः 8 बजे तक झालामण्ड फिल्टर हाउस पर अति आवश्यक रखरखाव एव सफाई के कारण जोधपुर शहरी पेयजल वितरण संबंधित सभी क्षेत्रो में जलापूर्ति बाधित रहेगी तथा जोधपुर शहर के सभी क्षेत्रों में 7 जून को होने वाली जलापूर्ति 8 को तथा 8 जून को होने वाली जलापूर्ति 9 जून को की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल ने बताया कि इस अवधि में शहर में स्थित मुख्य चिकित्सालयों एवं क्वारंटाइन केन्द्रों में उनकी आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति की जायेगी। झालामण्ड फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों में 7 जून को सुबह 10 बजे तक होने वाली जल सप्लाई सामान्य रुप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 8 जून को की जाने वाली जल आपूर्ति 9 को एवं 9 जून को की जाने वाली जल सप्लाई 10 जून को होगी।

कायलाना पम्प हाउस संबंधित क्षेत्र

जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र, समस्त प्रताप नगर जल वितरण क्षेत्र, सूरसागर व कबीर नगर, मसुरिया, सरदारपुरा, नागोरी गेट के बाहर का क्षेत्र, पावटा, पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था इत्यादी स्थान।

चौपासनी फिल्टर हाउस एवं झालामण्ड फिल्टर हाउस से संबंधित क्षेत्र

ज्यूडिश्यिल एकेडमी हाईकोर्ट, सांगरिया फांटा क्षेत्र, जाटों की ढाणी के उच्च जलाशय से जुड़े क्षेत्र रिको कृष्णा नगर, करणी नगर, मीरा नगर, झालामण्ड क्षैत्र के आस-पास, कुड़ी भगतासनी सैक्टर 1 से 9 से संबधित क्षैत्र, पृथ्वीराज नगर जनता काॅलोनी, मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, केके काॅलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पम्पिग स्टेश्न से जलापुर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, पंचवटी काॅलोनी, राईकाबाग क्षेत्र, सर्किट हाउस, गणेशपुरा, ईस्ट एवं वेस्ट पटेल काॅलोनी, सुभाष चौक, कृष्ण मन्दिर, एयरफाॅर्स क्षेत्र, गोल्फ कोर्स, सेन्ट्रल स्कूल स्कीम, अभयगढ, सरदार क्लब, शिव मंदिर एसआर, कमला नेहरू नगर जीएसआर सुथला जीएसआर से संबधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सैक्टर ए,बी,सी,डी, एवं विस्तार, डिफेंस काॅलोनी, चांदणा भाखर, ज्योति नगर, राजीव गांधी काॅलोनी, सुथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर, डीआईजी फिरोज खां काॅलोनी, जोशी काॅलोनी, शिव काॅलोनी, हुडको क्वार्टर, गुरों का तालाब का कुछ क्षेत्र, चौपासनी फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र, महावीरपुरम, शिक्षक काॅलोनी, पठानकोट, विजय नगर आदि क्षेत्र, चौपासनी हाउसिग बोर्ड समस्त सैक्टर 1-25, देवनगर, भट्टी की बावड़ी, देवनगर चौकी से संबधित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, न्यू पाॅवर हाउस रोड, हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया, हड्डी मिल, मिल्कमैन काॅलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी ाा फेस, पालरोड के आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र, डीपीएस चौराहा, कनिष्का, आशापुर्णा, एम्स रोड काॅलोनियां रतन नगर, रूपरजत, रविनगर, कृष्णा नगर एसआर से जुडी काॅलोनियां वैष्णव नगर, शंकर नगर, पीएफ आफिस के पास का क्षेत्र।

सुरपुरा फिल्टर हाउस संबंधित क्षेत्र

इन्द्रा काॅलोनी, पोलो प्रथम एवं द्वितीय, धर्मनारायण जी का हत्था, मीरासी काॅलोनी, राम मौहल्ला, नागौरी गेट, रामबाग, खेतानाडी, महामन्दिर, मानसागर, बीजेएस समस्त क्षेत्र, गांधीपुरा, मानजी का हत्था, पावटा ए, बी, सी रोड, महावीर नगर, गुलजार नगर, शक्ति नगर, शिवशक्ति नगर, महादेव नगर, परिहार नगर, भदवासिया, सांसी बस्ती, उदयमन्दिर हरिजन बस्ती, कागा क्षेत्र, मदेरणा काॅलोनी, रामसागर, राजीव गांधी काॅलोनी, गांधीनगर, शिवसागर, माता का थान समस्त क्षेत्र, अशोक काॅलोनी, भाखरबाडा, लाल सागर क्षेत्र, 8 मील, नागौरीबेरा, मण्डोर क्षेत्र, मगरा पूंजला क्षेत्र, पहाडगंज प्रथम एवं द्वितीय, सुखाला बेरा, पदाला बेरा, दिलीप नगर, नान्दडी, डिगाडी क्षेत्र, शिकारगढ क्षेत्र, उगमजी का बंगला, मोहनपुरा, अजीत काॅलोनी, सेनापति भवन क्षेत्र, भास्कर चौराहा, सेन्ट्रल जेल क्षेत्र इत्यादि में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

ये भी पढ़े – बाड़मेर जिले में खाद्य सामग्री एवं हेल्थ-हायजीन किटों का निःशुल्क वितरण