Doordrishti News Logo
  • जल जीवन मिशन
  • महिलाओं ने ढोल बजाकर और बधावा गीत गाकर नल से जल का किया स्वागत
  • केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी जानकारी -जिले के सभी 2303 गांवों का वर्कप्लान मंजूर

बाड़मेर, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांवों से बेहतर पानी का महत्व कौन समझ सकता है। क्षेत्र में पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष की सैकड़ों कहानियां हैं, लेकिन अब यह संघर्ष खत्म होने की ओर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत बाड़मेर के सभी 2303 गांवों में नल से जल का वर्कप्लान मंजूर हो गया है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में 5 गांवों के सभी घरों में नल कनेक्शन लग गए हैं। जल्द बाड़मेर के हर गांव के हर घर में नल होगा।

water-reached-from-tap-in-every-house-in-5-villages-of-barmer
Buy Best deals & save money everyday👆

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों हर घर जल का संकल्प लिया और घर में नल कनेक्शन लगने की खुशी क्या होती है? बाड़मेर के रहवासियों से पूछिए, जिन्होंने ढोल बजाकर और बधावा गीत गाकर नल से जल का स्वागत किया।

शेखावत ने कहा कि यह रेतीला क्षेत्र पानी की भारी कमी से जूझता रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पानी के लिए भटकती आबादी को घर पर नल मिलना किसी सपने के पूरा हो जाने से कम नहीं।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 5 गांवों के सभी घरों में नल कनेक्शन लग गए हैं और 140 गांवों की कार्ययोजना को जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है। यही नहीं बाड़मेर के 2303 गांवों के लिए वर्कप्लान मंजूर हो चुका है, जो राज्य में सर्वाधिक है।

>>> जोधपुर रेल मंडल: विशेष ट्रेन चलाकर छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी होगी बच्चों की जांच