जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मानवीय संवेदनाओं के प्रति काफी सचेत हैं। जोधपुर में अजीत काॅलोनी स्थित निवास से रवाना होकर शेखावत का काफिला दुर्गादास राठौड़ ओरवब्रिज तक पहुंचा तो सड़क के दूसरी ओर दो छात्राओं को सड़क पर गिरे देखा।
नजर पड़ते ही मंत्री ने तत्काल काफिले को रोका और स्वयं उनकी मदद के लिए आगे बढ़े। मंत्री के निर्देश पर तत्काल एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। शेखावत ने दुपहिया वाहन से गिरने के कारण घायल दोनो छात्राओं को एम्बूलेंस में लिटाया और तत्काल अस्पताल भिजवाया। इतना ही नहीं उन्होंने स्वयं अस्पताल के अधीक्षक को फोन करके दोनो छात्राओं का तत्काल इलाज करने का निर्देश भी दिया। एम्बलेंस रवाना होने के बाद ही गजेन्द्र सिंह शेखावत वहां से रवाना हुए।