जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से टेलीफोन पर बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से मौजूदा हालात की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हर प्रकार की मदद का भरोसा दिया। शेखावत ने कहा कि वो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। उन्होनें कहा कि आपदा की ऊहापोह के बीच आईटीबीपी के जवानों ने उन 16 लोगों का जीवन बचा लिया है जो चमोली-तपोवन की एक सुरंग में फंस गए थे। हमारे जवान हर स्थान पर जीवन रक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके साहस को नमन। जान – माल के नुकसान को कम से कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। अफवाहों से बचें, सतर्क रहें।
जलशक्ति मंत्री शेखावत ने की मुख्यमंत्री रावत से बातचीत

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 8, 2021 ##उत्तराखंड, ##केंद्रीय_मंत्री, ##ग्लेशियर, ##घटना, ##चमोली, ##बातचीत, ##मुख्यमंत्री