Doordrishti News Logo

अस्पताल के सामने तलवार लहरा रहा था, पकड़ा गया

जोधपुर,शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के सामने हाथ में तलवार लहराते और लोगों में दहशत पैदा करने वाले युवक को पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। घटना में शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़िए-सालावास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट,पुलिस के खिलाफ रोष

थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एमडीएम अस्पताल के सामने एक युवक हाथ में तलवार लेकर घूम रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस पर पुलिस की एक टीम एसआई प्रहलादराम, हैडकांस्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल लाखाराम एवं नेमाराम वहां पहुंचे। पुलिस की टीम ने आरोपी मसूरिया में शराब ठेका के सामने हाल भोमियाजी कॉलोनी सांगरिया निवासी तरूण सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को आर्म्स एक्ट मेें गिरफ्तार कर लिया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews