बस के इंतजार में खड़ा था,1.8 किलो अफीम दूध के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की करवड़ पुलिस ने निफ्ड कॉलेज के समीप बस के इंतजार में खड़े एक युवक को अफीम के दूध के साथ पकड़ा। उसके पास से एक किलो 80 ग्राम अफीम बरामद की गई है। आरोपी से अब मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू पड़ताल कर रहे हैं।

करवड़ थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि सोमवार को मुखबिरी सूचना मिली कि निफ्ड कॉलेज समीप पंडरपुरी चाय होटल के आगे एक युवक के पास में अफीम का दूध बरामद हो सकता है। इस पर पुलिस की एक टीम एएसआई मोहनराम, हैडकांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल कानाराम, महेंद्र,नगाराम एवं हैड कांस्टेबल परसाराम की गठित की गई।

ये भी पढ़ें- अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए कृतसंकल्प है पुलिस-रविदत्त गौड़

पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी में एक किलो अस्सी ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। इस पर आरोपी खेड़ी की ढाणी डांगियवास निवासी ओमप्रकाश पुत्र चौखाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। मामले में अब जांच मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews