19 साल से कोर्ट पेशी पर नहीं आ रहा था,सीमेंट फैक्ट्री से गिरफ्तार
जोधपुर, चोरी के एक प्रकरण में जमानत के बाद कोर्ट पेशी से हाजिर नहीं होने वाले एक स्थाई वारंटी को पुलिस ने नागौर की एक सीमेंट फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है। उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि नागौर जिले के सिरसना का रहने वाला रज्जाक पुत्र जबरूदीन साल 2003 से कोर्ट पेशी पर हाजिर नहीं हो रहा था। तब उसके लिए स्थाई वारंट जारी कराया गया।
अभी उसके नागौर जिले के गोटन शहर में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम को वहां भेज कर गिरफ्तार कर लाया गया। वह चोरी के प्रकरण के बाद से जमानत पर चल रहा था और कोर्ट पेशी पर नहीं आ रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews