मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड तीन साल से फरार पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड तीन साल से फरार पांच हजार का इनामी गिरफ्तार।कमिश्ररेट की जिला पूर्व मथानिया पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ हनुमानगढ़ में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है। कमिश्ररेट में भी तीन मामले सामने आए हैं।
मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि नयापुरा मगरा रामपुरा भाटियान मथानिया निवासी पदमनाथ पुत्र पीथनाथ जाट के खिलाफ हनुमानगढ़ में तीन साल पहले एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज हुआ था। वह तब से फरार चल रहा था।
रात में बाबा मंदिर रोड पर जातरू की कार के कांच फोड़े
उस पर पांच हजार का इनाम घोषित था। उसके बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम में शामिल हैड कांस्टेबल प्रहलाद कुमार,कांस्टेबल सेठाराम,खुशीराम,मनोज कुमार एवं महिला कांस्टेबल उर्मिला ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मंडोर में दो और मथानिया में भी एक प्रकरण दर्ज है। मारपीट और अपहरण के केस दर्ज हो रखे हैं।