दो जिलों में वांटेड 30 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
-ऑपरेशन धरकरभर
-जोधपुर ग्रामीण और ब्यावर जिले में था वांछित
-दो साल से चल रही थी तलाश
जोधपुर(डीडीन्यूज),दो जिलों में वांटेड 30 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार। जोधपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम ने 30 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा है। आरोपी दो जिलों जोधपुर ग्रामीण और ब्यावर में वांछित चल रहा था। वह दो साल से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में फरार था। पुलिस के डर से अपने ठिकानें भी बार बार बदल रहा था।
उम्मेद अस्पताल में CBNAAT मशीन का उद्घाटन
उप महानिरीक्षक एवं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन धरकरभर‘ के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम द्वारा पुलिस थाना भोपालगढ में 20,000 रुपए और जिला ब्यावर में 10,000 रुपए के वांछित ईनामी अपराधी मनोज कुमार पुत्र नंदलाल निवासी देवपुरा,पुलिस थाना जावदा, जिला चित्तौड़गढ को दस्तयाब किया गया।
कार्रवाई मेंं विशेष टीम के एसआई लाखाराम,एएसआई राजूराम, कमाण्डो देवीलाल,कांस्टेबल भोमाराम,अशोक भाटी,हरेंद्र लोहरा आदि शामिल थे।