जेलू गांव में एसबीआई का एटीएम उखाड़कर ले जाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- अब तक आठ लोग गिरफ्तार
- 5.25 लाख रुपए बरामद
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।जेलू गांव में एसबीआई का एटीएम उखाड़कर ले जाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। कमिश्ररेट की मथानिया पुलिस ने गत साल अगस्त में जेलू गांव में एसबीआई का एटीएम उखाडक़र ले जाने के प्रकरण में वांटेड चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें – एमडीएमएच में ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने की शिकायत के लिए जांच समिति गठित
पुलिस प्रकरण में अब तक आठ लोगों को पकड़ चुकी है,जिसमें सात को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। पुलिस ने अभियुक्तों से 5.25 लाख से ज्यादा रुपए भी बरामद किए। पकड़ा गया आरोपी टॉप टेन में शुमार था।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि एसबीआई जेलू शाखा प्रबंधक जयसिंह राठौड़ की तरफ से 25 अगस्त 24 को रिपोर्ट दी गई थी। इनके अनुसार रात्रि करीब 02.27 एएम पर टेलिफोन से सूचना मिली कि शाखा का एटीएम/ सीडी एम मशीन उखाड़ कर चोरी हो गया।
सीसीटीवी फुटेज देखे तब वक्त करीब 01.38 एएम पर एक सफेद बोलेरो केम्पर गाड़ी में तीन-चार आदमी मुंह कपड़े से ढका हुआ सवार होकर आए और एटीएम के सामने का ताला तोड़ कर दरवाजा खोलकर मशीन को बांधकर बोलेरो में ले गए।
थानाधिकारी सोनी ने बताया कि प्रकरण में वांछित आरोपी मतोड़ा के भियाडिया निवासी जितेन्द्र पुत्र गोमदराम मेघवाल को गिरफतार किया गया। अब तक 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और 5,25,900 रुपए जब्त किए गए थे।