लूट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, टॉप टेन में था शुमार
जोधपुर, शहर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने लूट के एक प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लूटी गई एक सोने की चेन खरीदी थी। पुलिस ने प्रकरण में पहले एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया था। थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि प्रकरण 19 दिसम्बर को दर्ज हुआ था। अरविंद नगर एयरफोर्स गोल्फ कोर्स निवासी सर्वेश पालीवाल के गले से सोने चेन लूटी गई थी।
इसमें पीयूष भील नाम के शख्स को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उसने लूटी गई चेन को चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 14 निवासी प्रदीप सोनी को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने आज प्रदीप सोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टॉप टेन अभियुक्तों में शामिल था। उससे अब खरीदी गई चेन को बरामद किया जाना है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews