Doordrishti News Logo

जोधपुर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक वांछित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बालाजी अस्पताल रोड पर एक युवक खड़ा है, जिसके पास धारदार हथियार है, उसने काले रंग की चौकड़ीदार शर्ट व नीली जींस पहन रखी है। इस पर उसे दस्तयाब किया गया।

जब उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने खुद की पहचान झंवर थाना इलाके के लूणावास कल्ला निवासी जसवंत सिंह राजपुरोहित बताई। तलाशी के दौरान उसके पास एक धारदार जमिया बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना इलाके में डोडा पोस्त की जो गाड़ी पकड़ी गई थी वो उसका चालक था। मामले में वो वांछित चल रहा था।

ये भी पढ़े – त्रिस्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की नई गाइडलाइन लागू

Related posts: