चाबियंस के साथ मिलकर निःशुल्क अभिनय के गुर सिखाएंगे व्यास दंपति
सात दिवसीय कार्यशाला ‘दिशा’ में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित शहर के दम्पति की घोषणा
जोधपुर,चाबियंस के साथ मिलकर निःशुल्क अभिनय के गुर सिखाएंगे व्यास दंपति। शहर के नवांकुर कलाकारों के समूह चाबियंस द्वारा फ़िल्म, थिएटर व ज़िंदगी पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला दिशा के दूसरे दिन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित व शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी अरू व्यास व स्वाति व्यास ने अभिनय व रंगमंच के तकनीकी पहलुओं पर कलाप्रेमियों से संवाद किया।
यह भी पढ़ें – नर्सिंग ऑफिसर और यूडीसी को भेजा जेल
चाबियंस सदस्य पुलकित सिंह ने बताया कि प्रशिक्षिक स्वाति व्यास ने अभिनय पर बात करते हुए बताया कि यह कला अन्य कलाओं से भिन्न है,क्योंकि अभिनय में एक अभिनेता को काल्पनिक दृश्य बनाने होते हैं। अभिनेता,अभिनय व्यक्त करने में किसी यंत्र की सहायता नहीं ले सकते है क्योंकि इस कला में अभिनेता स्वयं एक यंत्र होता है।
अरू व्यास ने अभिनय के साथ ही तकनीकी विषयों पर बताया कि कलाकार को सदैव सीखने के लिए लालायित रहना चाहिए। एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए हमेशा विनम्रता के साथ सीखते रहिए निरंतरता के साथ आगे बढ़ते रहिए। कार्यशाला से प्रभावित हो युवा कलाकारों के उत्साह को देखते हुए चाबियंस ग्रुप से साथ मिलकर हर रविवार को अभिनय पर निःशुल्क कक्षाओं का आयोजन करने की घोषणा की जिसमें कोई भी कला को सीखने वाले भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम के पश्चात सवाल-जवाब सत्र में शरद शर्मा,नरेश,लेखराज सिंह,नीतिशा टाक, टीना राठौड़, अशोक ढाका, स्वरूप जोशी ने अतिथियों से सवाल कर अपनी उलझनों को दूर किया। अंत में अब्दुल्ला कुरैशी ने आभार प्रकट किया।