मतदाता जागरूकता रैली से दिया मतदान का संदेश
जोधपुर,मतदाता जागरूकता रैली से दिया मतदान का संदेश। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जि़ले के आऊ ब्लॉक में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक अर्जुन राम ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें – भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न
रैली में आंगनवाङी कार्यकर्ताओं व साथिनों ने भाग लिया। कार्यक्रमों में मतदान शपथ ग्रहण,रंगोली प्रतियोगिता,मतदान पोस्टर प्रतियोगिता,मेहन्दी प्रतियोगिता की गई। स्वीप टीम द्वारा मतदाताओं से अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आह्वान भी किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews