जोधपुर, जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव मंगलवार को होंगे। जिले में 1 सरपंच 3 उप सरपंच व 86 वार्ड पंच के रिक्त रहे पदों के लिए वोटिंग होगी। जोधपुर जिले में पंचायत समिति भोपालगढ़ की ग्राम पंचायत छापला में सरपंच,मंगेरिया में उप सरपंच,पंचायत समिति ओसियां की ग्राम पंचायत खिंदकोर में उप सरपंच,पंचायत समिति चामू की ग्राम पंचायत भालू रतनगढ़ में उप सरपंच का चुनाव होगा। इस उप चुनाव के लिए सोमवार को मतदान दल यहां से रवाना हो गए। ये दल अपने-अपने क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान करवाएंगे। सरपंच का उप चुनाव ईवीएम से तथा वार्ड पंच का चुनाव के लिए मतपेटी में वोट डाले जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 28 सितम्बर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान के बाद मतगणना होगी। इसी प्रकार बुधवार 29 सितम्बर को उप सरपंच के चुनाव होंगे ।जिसमे सुबह 9 बजे से पूर्व बैठक का नोटिस,10 बजे बैठक शुरू,11 बजे नाम निर्देशन पत्र प्रस्ताव की प्रस्तुति,11:30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा,1130 से 12:00 बजे तक चुनाव लड़ने वालों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्ह का आवंटन तथा 12:00से 01:00 बजे तक मतदान व तुरन्त बाद मतगणना होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
