जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आयोजन

जोधपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए वर्चुअल माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सैशन न्यायाधीश) राघवेन्द्र काछवाल ने रालसा द्वारा जारी पोस्टर एवं पैम्पलेट को चित्रित करते हुए जोधपुर जिला न्याय क्षेत्र में इसके लिए जागृति अभियान प्रारंभ किया।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण सुरक्षित होने व टीका करवाने वाले व्यक्ति को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करता है। उन्होंने न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायालयों में कार्यरत अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईड लाईन की पालना के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं वर्चुअल बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव मुजफ्फर चौधरी ने किया।