जोधपुर जिले के आगोलाई में पानी की समस्या को लेकर पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार कर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे आगोलाई क्षेत्र के देवगढ़ व टीकमगढ़ के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बालेसर उपखंड अधिकारी मनोज खेमादा के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।
धरना स्थल पर उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर आगामी दस दिनों में दोनो गांवों में पेयजल समस्या दुरुस्त करने तथा एक टीम गठित कर आगोलाई से गगाड़ी तक भूमिगत पाइप लाइन में जितने भी अवैध कनेक्शन है काटने व अवैध कनेक्शन करने वालो के खिलाफ एफआईआर करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण सहमत हो गए तथा धरना समाप्त किया। ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा भी स्थगित कर दी। ग्रामीणों ने बताया दस दिन में सुधार नही हुआ तो चुनावों का बहिष्कार जारी रखा जाएगा।
ये भी पढें – मानसिक परेशानी में युवक ने लगाया फंदा
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews